ऑपरेशन ‘आघात’ चलाकर अपराधियों पर कसी नकेल

0
bcfc520dbaa1663998edaf6ecda38f72

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन ‘आघात’ चलाया है। यह अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ और इसका नेतृत्व संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) संजय जैन और दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने किया। जबकि सभी एसीपी, एसएचओ और स्टाफ ने मिलकर इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार, अभियान का मकसद संगठित अपराध को जड़ से खत्म करना, इलाकों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना, नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और आदतन व नए अपराधियों को अपराध से रोकना है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ऑपरेशन आघात के दाैरान अपराध वाले इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाई गई। इसके साथ ही खुफिया तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों की पहचान की गई। वहीं पूरे जिले में संगठित अपराध स्थलों पर एक साथ कार्रवाई की गई। इस अभियान में अन्य एजेंसियों को साथ में लिया गया। इसके अलावा जनता के बीच पहुंचकर विश्वास बहाली कार्यक्रम किया गया।
पुलिस की बड़ी कामयाबियां हथियार तस्कर के मामले में 28 आरोपितों को गिरफ्तार कर 14 देशी कट्टे, एक पिस्टल, 24 कारतूस और 16 चाकू बरामद किये। वहीं शराब माफिया पर लगाम लगाते हुए 13 आरोपितों को पकड़ा गया और 6,338 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। इसी क्रम में नशे के सौदागर की चेन को तोड़ते हुए नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5.985 किलो गांजा, 51 ग्राम हेरोइन, 54 ग्राम एमडीएमए और एक बाइक जब्त की। इसी के साथ जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए 13 आरोपितों को दबोचा और 78,350 नकदी बरामद की। स्ट्रीट क्राइम में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद की। इसके अलावा एनडीपीएस मामले में दो अपराधी पकड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *