बोईसर में पुलिस ने वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़, होटल मालिक गिरफ्तार

मुंबई{ गहरी खोज }: पालघर के बोईसर में स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने नवापुर नाका स्थित सहारा रेजीडेंसी होटल पर छापा मारकर वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहे होटल मालिक को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई में होटल से तीन पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया गया है। जानकारी के अनुसार, होटल में लंबे समय से अवैध धंधा चलने की शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सबूत जुटाकर होटल मालिक को हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।