दिल्ली के स्कूलों को बम धमकियों पर केजरीवाल ने सरकार पर बोला तीखा हमला

0
9lkEpVdBOUfsoFy8GViyrufOO48l1z

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम धमकियों काे लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों, बच्चों और स्कूल प्रशासन में दहशत है।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि “दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम धमकी मिल रही हैं। हर तरफ अफरा-तफरी हो जाती है, स्कूलों की छुट्टी होती है, बच्चों और अभिभावकों में डर फैलता है लेकिन एक साल से न कोई पकड़ा गया, न कोई कार्रवाई हुई। चार इंजन वाली सरकार राजधानी की सुरक्षा तक नहीं संभाल पा रही। माता-पिता रोज डर में जी रहे हैं। आखिर ये सब कब खत्म होगा?” केजरीवाल ने ‘चार इंजन’ वाली सरकार को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता और उनके बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, शनिवार को एक बार फिर दिल्ली के कई स्कूलों, जिनमें द्वारका का दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं को बम से उड़ाने की धमकी भरे फोन कॉल और ई-मेल मिले। इससे पहले भी जुलाई और अगस्त में दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को धमकियां मिली थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *