जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर जल्द सिंगापुर से गुवाहाटी पहुंचेगा : बिस्व सरमा

गुवाहाटी{ गहरी खोज }: सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जान गंवाने वाले असम के पार्श्व गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर जल्द ही गुवाहाटी पहुंचेगा। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि, कल (रविवार) सुबह 6 या 7 बजे तक जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर असम आने की उम्मीद है। हमारे प्रिय ज़ुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम सिंगापुर में पूरा हो गया है।
उन्हाेंने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को भारतीय दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में उनके साथ गई टीम शेखर ज्योति गोस्वामी, संदीपन गर्ग और सिद्धार्थ शर्मा (प्रबंधक) को सौंपा गया है। सरुसजाई एथलेटिक स्टेडिमय में उन्होंने कहा, ‘‘पहले जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर जुबिन के घर ले जाया जाएगा। वहां एक घंटे तक रखा जाएगा।” उसके बाद जुबिन का पार्थिव शरीर सरुसजाई स्टेडियम लाया जाएगा। इंडोर स्टेडियम के सामने जुबिन का पार्थिव शरीर रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कुछ समय तक सरुसजाई में रहना चाहते हैं, उनके लिए हेलिपैड पर व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पूरे महानगर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। आगामी रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों और भारी वाहनों का संचालन बंद किया जाएगा। ये वाहन बाइहाटा से होकर आवाजाही करेंगे। अंत्येष्टि क्रिया के दिन राज्य में बंद की घोषणा की जाएगी।