राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान को अपना घर बताकर देशवासियों, सैनिकों का किया अपमान:भाजपा

नयी दिल्ली { गहरी खोज }:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आतंकवादियों के पोषक पाकिस्तान को घर जैसा बताने वाले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर हमला बोलते हुए इसे 140 करोड़ देशवासियों और सैनिकों का किया अपमान करार दिया है।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शह पर दिया गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, “ हम सभी जानते हैं कि पहलगाम आतंकवादी हमला पाकिस्तान ने कराया था। इस हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
श्री भंडारी ने कहा, “ मैं आप सबसे पूछना चाहता हूं कि क्या कोई देशभक्त यह कह सकता है कि आतंकवाद का पोषक मुल्क पाकिस्तान उसके लिए घर जैसा है। ”
उन्होंने कहा कि श्री गांधी के करीबी और कांग्रेस की पूरी रणनीति निर्धारित करते हैं, वह (सैम पित्रोदा) कहते हैं कि पाकिस्तान उनके लिए घर जैसा है। श्री भंडारी ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व यह कह रहा है और सैम पित्रोदा से कहलवा रहा है कि पाकिस्तान हमारे लिए घर जैसा है। यह हमारे सैनिकों का और 140 करोड़ देशवासियों के अपमान है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इनका यह कथन राष्ट्र विरोधी नहीं है, तो और क्या है। उन्होंने कहा,“ इस बयान से कुछ दिन पहले आईएसआई एजेंट शाहिद अफरीदी ने राहुल गांधी को अपना आदर्श माना था और उसके कुछ समय बाद ही सैम पित्रोदा पाकिस्तान का महिमामंडन करते हैं।”
श्री भंडारी ने कहा कि कुछ समय पहले श्री गांधी ने कहा था कि वह ‘भारतीय स्टेट’ के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। इनका बयान भारत की संप्रभुता और अखंडता को, भारत के वीर सैनिकों की वीरता को अपमानित करते हैं।
श्री भंडारी ने कहा कि जब कांग्रेस शासन में थी, तो आतंकवादी हाफिज सईद ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि कांग्रेस पार्टी से उसकी बात होती है।
भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा क्यों होता है कि हर पाकिस्तानी श्री गांधी का महिमामंडन करता है, कांग्रेस का महिमामंडन करता है और अब सैम पित्रोदा ने कहा कि वह पाकिस्तान को अपना घर मानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की नीति और नीयत देशप्रेम की नहीं, बल्कि आतंकवादी पाकिस्तान प्रेम है।