फिल्म “अजय” देखकर हियुवा के कार्यकर्ताओं में उत्साह, योगी आदित्यनाथ के संघर्ष से ली प्रेरणा

0
7c0ad1d1bab40570c9e25bd45022dd0c

वाराणसी { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को सिगरा स्थित आई.पी. मॉल में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म “अजय” देखने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उमड़ पड़े। फिल्म देखने के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जब पर्दे पर योगी आदित्यनाथ का संघर्षपूर्ण जीवन, गोरखनाथ मंदिर से लेकर जनसेवा तक की यात्रा दिखाई गई, तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कई कार्यकर्ता भावुक भी हो गए। फिल्म देखने के बाद वाहिनी के मंडल प्रभारी व वीडीए के सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि “यह फिल्म हर युवा को समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देती है। योगी आदित्यनाथ का त्याग, संघर्ष और सेवा भाव हम सभी के लिए आदर्श है।”
वहीं संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि फिल्म ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति से असंभव को भी संभव किया जा सकता है। फिल्म देखने के बाद त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने भी इसकी तारीफ की। इसमें संजीव सिंह, कुंवर शुभम सिंह,अभिषेक गौतम,महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा,महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, महानगर उपाध्यक्ष सन्नी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल,विनय चौरसिया, रुद्र पाण्डेय व क्षत्रिय सेना के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *