गैंगरेप के मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली { गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सात साल पुराने नाबालिग से गैंगरेप के संगीन मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित 2017 से फरार था और अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने शुक्रवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि गुरुवार रात को राजपुरा रोड के पास आरोपित भारत अपने साथियों से मिलने के लिए आने वाला है। इस सूचना को पुख्ता कर इंस्पेक्टर सतीश मलिक की देखरेख में पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपित को दबोचा। पकड़ा गया आरोपित भारत तिमारपुर का रहने वाला है। साल 2017 में उसने अपने साथियों के साथ एक नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप और मारपीट की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह गिरफ्तार हुआ था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद फरार हो गया। सजा के डर से उसने अदालत में पेश होना बंद कर दिया। जिसके बाद 2023 में उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त के अनुसार आरोपित का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उस पर 2016 में आबकारी अधिनियम, 2017 में गैंगरेप और पोक्सो, 2020 में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट और 2021 में मारपीट व धमकी के मामले दर्ज हैं।