सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने क्लबों को सौंपा पूजा अनुदान

सिलीगुड़ी { गहरी खोज }: राज्य सरकार की ओर से सिलीगुड़ी के साथ-साथ पूरे राज्य में विभिन्न पूजा कमिटियों को अनुदान सौंपने का काम शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने भी क्लब सदस्यों को पूजा अनुदान का चेक सौंपा। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वर्ष प्रत्येक क्लबों को एक लाख 10 हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी। इसी के बाद
आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने सिलीगुड़ी के मायादेवी और सेंट्रल कॉलोनी सहित कई क्लबों में जाकर आयोजकों को पूजा अनुदान के चेक सौंपे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने कहा कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत क्लबों में आज से अनुदान चेक सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा पहली बार शहर की महिलाओं द्वारा संचालित दुर्गा पूजा कमिटियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा कमिटियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।