मुख्यमंत्री योगी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की

गौतमबुद्ध नगर{ गहरी खोज }: यूपी इंटरनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 1.45 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का रूस कंट्री पार्टनर है। ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से होना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से गौतमबुद्ध नगर में एक्सपो मार्ट में बने हेली पैड पर उतरे यहां हेलीपैड पर कई मंत्रियों औरअधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी की इस बैठक मेंं उत्तर प्रदेश के कई मंत्री और सभी विभागों के प्रमुख सचिव, जिले और मंडल के प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विकास प्राधिकरण तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में यूपी इंटरनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बार ट्रेड शो में 2,500 प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कई विभागों की तैयारी पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि ट्रेड फेयर की तैयारी और आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी मथुरा जनपद मे आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गौतमबुद्ध नगर पहुंचें। यहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर काफी पुख्ता व्यवस्था की गई है। दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यूपी इंटरनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण 25 सितंबर से शुरू शाे रहा है। इस ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं। उद्घाटन के दौरान कई देशों के राजनिक भी शामिल होंने की उम्मीद है।। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम काे देखते सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि पीएम और सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा की कमान चार हजार से अधिक पुलिसकर्मियों का हाथ में होगी। इसमें आठ डीसीपी, नाै एडीसीपी, 37 एसीपी, 70 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पीएसी के सात कंपनियां भी तैनात है। एक हजार से अधिक पुलिस अन्य जनपदों से बुलाई गई हैं।