नवरात्रि में क्या करें और क्या ना करें? जान लें दुर्गा पूजन के जरूरी नियम

धर्म { गहरी खोज } :शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से हो रही है। माता के नौ स्वरूपों की पूजा इस दौरान माता के भक्तों के द्वारा की जाती है। इस पवित्र पर्व के दौरान भक्त व्रत, भजन, कीर्तन करके माता का आशीर्वाद अर्जित करते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे नियम भी हैं जिनका पालन नवरात्रि के दौरान करना बेहद आवश्यक माना जाता है। आइए ऐसे में जान लेते हैं कि नवरात्रि के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं।
नवरात्रि में क्या करें
नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वालों को भी और व्रत न रखने वालों को भी कुछ नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। क्या कार्य करना नवरात्रि के दौरान सही माना जाता है, आइए जानते हैं।
स्वच्छता का रखें ख्याल- नवरात्रि के नौ दिनों में घर को स्वच्छ आपको रखना चाहिए। खासकर घर की रसोई और पूजा स्थल में गंदगी करने से आपको बचना चाहिए।
भोजन से संबंधित नियम- नवरात्रि के दौरान आपको सात्विक भोजन करना चाहिए। व्रत रख रहे हैं तो फल, मखाने, मेवे आदि का सेवन आप कर सकते हैं। वहीं व्रत न रखने वालों को भी प्याज-लहसुन खाने से बचना चाहिए।
घटस्थापना- नवरात्रि का व्रत रखने वालों को घटस्थापना नवरात्रि के पहले दिन अवश्य करनी चाहिए। माना जाता है कि घट में समस्त देवी-देवता निवास करते हैं।
अखंड ज्योति- नवरात्रि के नौ दिनों में अखंड ज्योति जलाना भी शुभ माना जाता है। व्रत रखने वाले भी और व्रत न रखने वले भी घर में अखंड ज्योति इस दौरान जला सकते हैं।
कन्या पूजन- व्रत रखने वालों को नवरात्रि की अष्टमी या फिर नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन अवश्य करना चाहिए।
स्त्रियों का सम्मान- नवरात्रि का पर्व नारी शक्ति का प्रतीक भी है। इसलिए नवरात्रि के दौरान नारी पक्ष का सम्मान करना चाहिए। आप माता, बहन या अपने जीवनसाथी को उपहार आदि इस दौरान दे सकते हैं।
माता की भक्ति- नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान माता की भक्ति में आपको लीन रहना चाहिए। नवरात्रि के दौरान कवक, किलक, अर्गला स्तोत्र का पाठ और माता के मंत्रों का जप करन से आपको सभी दुख दूर होते हैं।
नवरात्रि में क्या न करें
- नवरात्रि के दौरान आपको बाल, नाखून और दाढ़ी कटवाने से बचना चाहिए। नवरात्रि में यह कार्य वर्जित माने जाते हैं।
- नवरात्रि के नौ दिनों में आपको गुस्सा, अपशब्दों का इस्तेमाल और किसी का दिल दुखाने से बचना चाहिए।
- अगर आपने नवरात्रि में कलश स्थापना की है या अखंड ज्योति जलाई है तो
- नवरात्रि के दौरान आपको नींबू काटने से भी बचना चाहिए क्योंकि नींबू को नवरात्रि के दौरान काटना बलि के समान माना जाता है।
- नवदुर्गा पूजन के दिनों में आपको काले वस्त्र पहनने से भी बचना चाहिए। इस दौरान पीले, लाल, महरून, हरे रंग के कपड़े धारण करने चाहिए।
- पारिवारिक जीवन में वाद-विवाद इस दौरान न करें और झूठ बोलने से भी बचें।
- नवरात्रि के दौरान आपको बेजुबान जानवारों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए।