किन-किन लोगों को नहीं करना चाहिए अमरूद का सेवन, वरना बिगड़ सकती है तबीयत

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: अगर आप सही मात्रा में और सही तरीके से अमरूद का सेवन करते हैं, तो आप अपनी सेहत को मजबूत बना सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आपको अमरूद नहीं खाना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन-किन लोगों को अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए और क्यों…
सर्दी-खांसी की समस्या
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जिन लोगों को सर्दी, खांसी, जुकाम या फिर गले में खराश जैसी दिक्कत रहती हो, उन्हें अमरूद को अपने डाइट प्लान में शामिल नहीं करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरूद की तासीर ठंडी होती है और यही वजह है कि गले से जुड़ी समस्याओं के दौरान अमरूद का सेवन करने से तबीयत और ज्यादा बिगड़ सकती है।
सावधान हो जाएं डायबिटीज पेशेंट्स
डायबिटीज पेशेंट्स को सोच-समझकर ही अमरूद का सेवन करना चाहिए वरना उन्हें लेने के देने पड़ सकते हैं। ज्यादा अमरूद का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। अगर आप डायबिटीज पेशेंट हैं, तो आपको अमरूद को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बनाने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए। वहीं, अगर आप किडनी से जुड़ी किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो भी आपको अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए।
पेट से जुड़ी समस्याएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों को गैस, एसिडिटी या फिर इरिटेबल बाउल सिंड्रोम की समस्या है, उन्हें अमरूद का सेवन करने से बचना चाहिए। दरअसल, अमरूद के बीजों को डाइजेस्ट करना मुश्किल होता है। अगर आप ज्यादा मात्रा में अमरूद खाएंगे, तो आपको पेट दर्द, ऐंठन या फिर अपच जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।