कंपनी ने बंद किया बिजनेज, शेयर में लगा लोअर सर्किट, 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब

0
2025_9image_11_55_410010052share-ll

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार (18 सितंबर) को स्टॉक ₹124.51 पर 5% लोअर सर्किट में ट्रेड कर रहा था। कंपनी का 52-सप्ताह का लो ₹123 और हाई ₹512.85 है। मौजूदा मार्केट कैप ₹663 करोड़ के करीब है।
गिरावट की मुख्य वजह कंपनी का घरेलू हवाईअड्डा लाउंज सेवाओं को बंद करने का फैसला है। ड्रीमफोक्स ने 16 सितंबर को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसने डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज सेवाएं अपने क्लाइंट्स के लिए तुरंत प्रभाव से बंद कर दी हैं। कंपनी ने माना कि इसका असर महत्वपूर्ण होगा, हालांकि अन्य घरेलू सेवाएं और ग्लोबल लाउंज बिज़नेस पहले की तरह जारी रहेंगे। बता दें कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज की स्थापना 2013 में हुई थी। यह एक ग्लोबल ट्रैवल और लाइफस्टाइल सर्विसेज एग्रीगेटर है।
29 अगस्त को कंपनी को सप्लायर्स से नोटिस मिले थे, जिनमें कुछ सेवाओं को बंद करने की बात कही गई थी। इनमें अडानी डिजिटल, सेमोलिना किचन्स (15 सितंबर 2025 से प्रभावी) और एंकैल्म हॉस्पिटैलिटी (1 नवंबर 2025 से प्रभावी) शामिल हैं।
ड्रीमफोक्स की चेयरपर्सन और एमडी लिबरेथा कॅलट ने हाल ही में कहा था कि इंडस्ट्री का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और कंपनी क्लाइंट्स के साथ नए वैल्यू प्रपोज़िशन पर चर्चा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *