छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

सुकमा{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मुठभेड़ में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर कर दिया।सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से 315 बोर की रायफल और भारी मात्रा में विस्फोटक सहित नक्सल सामग्री बरामद हुई हैl पुलिस अधीक्षक सुकमा ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के थाना गादीरास क्षेत्रांतर्गत गुफड़ी एवं पेरमापारा के मध्य पश्चिमी क्षेत्र के जंगल की पहाड़ी में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान डीआरजी के जवानाें के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई l मुठभेड़ स्थल को सर्च करने पर एक महिला नक्सली का शव हथियार सहित बरामद हुआ। इसके अलावा बहुत बड़ी संख्या में विस्फोटक आदि सामग्री भी मिली है।
उन्हाेंने बताया कि मारी गई महिला नक्सली 5 लाख इनामी एसीएम कैडर की कबूस्की नुप्पों (मलांगीर एरिया कमेटी) की सदस्य थी। वह 9 मामलों में वांछित थी। इसमें थाना अरनपुर के 7 मामले, थाना कुंआकोंडा का 01 मामला और थाना गादीरास का एक मामला शामिल है । उन्हाेंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से 315 बोर रायफल 1 नग, 315 रायफल कारतूस 5 नग, वायरलेस सेट 1 नग, डेटोनेटर 8 नग, कोर्डेक्स वायर 10 मीटर लगभग, जिलेटिन रॉड 4 नग, पिट्ठू 1 नग, बारूद, रेडियो, बंडा 1 नग, नक्सली साहित्य तथा अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने माओवादी कैडरों से अपील करते हुए कहा कि वे यह यथार्थ को स्वीकार करें कि नक्सलवाद समाप्ति के कगार पर है। अब समय आ गया है कि वे हिंसा का मार्ग छोड़ कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा से जुड़ें।