इंद्रदत्त लखनपाल ने आपदा प्रभावितों को अनुराग ठाकुर द्वारा सहायता प्राप्त 200 त्रिपालों बांटे

हमीरपुर{ गहरी खोज }: बड़सर विधानसभा क्षेत्र में हालिया आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का वितरण शुरू किया। इस दौरान 10 परिवारों को 20 त्रिपाल वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि अनुराग ठाकुर ने बड़सर दौरे के दौरान विधायक को 200 त्रिपालों की आपात सहायता प्रदान की थी।
लखनपाल ने रैली और जाजरी ग्राम पंचायतों के जाजरी, मझेड़, करनेडा और फगोटी गांवों में जाकर प्रभावित परिवारों को घर-घर 2-2 त्रिपाल सौंपे। राहत सामग्री के साथ-साथ उन्होंने निजी तौर पर आर्थिक सहायता भी प्रदान की। लखनपाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और वे स्वयं राहत वितरण तब तक जारी रखेंगे जब तक हर जरूरतमंद को सहायता नहीं मिल जाती।
उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और कहा है कि यदि और किसी चीज़ की जरूरत हो, तो बेहिचक माँगी जा सकती है। लखनपाल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बार बार अपीलों के बावजूद प्रशासन पहले मौके पर नहीं पहुंचा। अनुराग ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद ही एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला हरकत में आया।
विधायक ने कहा कि त्रिपाल जैसी बुनियादी राहत सामग्री भी समय पर न देने से राज्य सरकार की असंवेदनशीलता उजागर हुई है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल, जिला महामंत्री राजेश सहगल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। लखनपाल ने अनुराग ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से प्रशासन नींद से जागा है।