त्योहारों के मद्देनजर जोधपुर से गोरखपुर के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान के जोधपुर से गोरखपुर तक ट्रेन संख्या 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेनिंग मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरेंगी। ट्रेन संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को और ट्रेन संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर 3 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। दोनों ट्रेनें नौ-नौ फेरे लगाएगी।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल जोधपुर से शाम 4 बजकर 15 मिनट पर चलेगी, जो मुरादाबाद व बरेली होते हुए अगले दिन रात्रि 8 बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर ट्रेन गोरखपुर से रात्रि 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी जो बरेली मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी।