प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर खाद्य एवं रसद मंत्री ने किया शुभारम्भ

0
0f350bccdf1e2dee6d4a72347b1a6a3b

बाराबंकी{ गहरी खोज }: भारत के प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व, न्यू इंडिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ नगरपालिका परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, एमएलसी अंगद कुमार सिंह, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा अरविंद मौर्य, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राजकुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी और ईओ नगरपालिका नवाबगंज द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीवन के समग्र क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विकास के पथ पर अग्रसर है। पूरी दुनिया उनकी कार्यशैली क्षमता को देखकर लोहा मान रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘जो अपने संघर्ष से आगे बढ़े, अपने दम पर खुद को गढ़े, उसे कहते हैं-नरेन्द्र मोदी’’।
एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्याे पर प्रकाश डालते हुए उनके कुशल नेतृत्व क्षमता की सराहना की। विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश वैश्विक पटल पर नये कीर्तमान स्थापित कर रहा है। जीवन के हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने नवाचार अभिनव पहल करते हुए विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का नया विजन दिखाया है। जिसे हम सब को साकार करते हुए नये भारत के निर्माण में अपने सुझाव देकर अपने योगदान को अंकित करना है।
जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने बताया कि अन्त्योदय के उपासक, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, प्रधानमंत्री ने सुशासन, नारी शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि नये आयामों के साथ नया भारत गढ़ रहे हैं। हमें उनसे प्ररेणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों से लेकर केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को अंकित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विकासपरक योजनाओं को जनपद में साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में संदीप गुप्ता, प्रमोद तिवारी, नीता अवस्थी, विजय आनंद बाजपेई, राजा कासिम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *