पलवल में गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
48d37b35ea8d11be5a8d25d2571535c2

पलवल { गहरी खोज }: अलावलपुर चौकी पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाइक पर पलवल से मोहना जा रहे थे। चौकी के पास नाकाबंदी देख वे बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।
अलावलपुर चौकी प्रभारी विजयपाल ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान मोहना गांव निवासी मुकेश और संदीप के रूप में बताई। तलाशी लेने पर दोनों के पास से तीन-तीन पुड़िया गांजा मिला, जिसका कुल वजन 20 ग्राम था।
आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही बाइक भी जब्त की गई। पुलिस जांच अधिकारी मुबारिक अली ने बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर 21 पुड़िया और 91.8 ग्राम खुला हुआ गांजा और बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 111.8 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि मादक पदार्थ तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *