सफाईकर्मियों को 5 हजार रुपये और स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाने की घोषणा :मनोहर लाल

0
f5b090cfa41414c1ad000ab4d771a55f

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया और ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने साइट पर कार्यरत सभी सफाईकर्मियों, एमसीडी के बेलदारों, ठेकेदारों के श्रमिकों, गाड़ियों के चालकों सहित अन्य वर्किंग स्टाफ के कठिन कार्य को देखते हुए प्रति व्यक्ति पांच हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की। यह राशि संबंधित विभाग और संस्थाओं के माध्यम से वितरित की जाएगी।
मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह के कार्य में लगे कर्मचारी प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हैं। इसी कारण उनके लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर भी जल्द आयोजित किए जाएंगे ताकि संभावित बीमारियों की समय रहते पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने भलस्वा लैंडफिल पर कचरे के निपटान और प्रोसेसिंग की मौजूदा योजनाओं की समीक्षा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के अंतर्गत पौधारोपण भी किया। मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छता और सतत विकास को समर्पित इस अभियान का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण और समाज में स्वच्छता की संस्कृति को मजबूत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *