प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-नीलामी कल से होगी शुरू, दो अक्टूबर तक 1300 से ज्यादा उपहारों को खरीद सकेंगे लोग

0
7938e18724767cec2a3e72520f3a8e45

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपहार में मिले स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी बुधवार से शुरू हो रही है। ई नीलामी के सातवें संस्करण में प्रधानमंत्री को मिले 1300 से ज़्यादा उपहारों को लोग खरीद सकेंगे। यह ई नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। लोग पीएममोमेंटोज नामक वेबसाइट में जाकर इन उपहारों के लिए बोली लगा सकते हैं।
मंगलवार को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1300 से ज़्यादा उपहारों की 17 सितंबर 2025 से ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। नीलाम की जाने वाली वस्तुओं में पेंटिंग, कलाकृतियां, मूर्तियां, देवी-देवताओं की मूर्तियां और कुछ खेल सामग्री शामिल हैं। इससे अर्जित राशि को नामामि गंगे परियोजना को सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहली ई नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी। तब से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले हज़ारों अनोखे उपहारों की नीलामी की जा चुकी है, जिससे नमामि गंगे परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि जुटाई गई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने सभी स्मृति चिन्ह इस नेक काम के लिए समर्पित कर दिए हैं।
एनजीएमए में रखे इस अनूठे संग्रह में भारत की सांस्कृतिक विविधता को देखा जा सकता है। इसमें पारंपरिक कला, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प और आदिवासी कलाकृतियों से लेकर सम्मान और आदर के औपचारिक उपहार शामिल हैं। इनमें जम्मू और कश्मीर का एक जटिल कढ़ाई वाला पश्मीना शॉल, राम दरबार की एक तंजौर पेंटिंग, नटराज की एक धातु की मूर्ति, गुजरात की रोगन कला
, हाथ से बुना हुआ नागा शॉल के साथ पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों द्वारा उपहार में दी गई खेल स्मृति चिन्ह शामिल हैं। एनजीएमए में इन सभी उपहारों को प्रदर्शित किया गया है, जहां आगंतुक ऑनलाइन बोली लगाने से पहले इन्हें देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *