डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे पर 39 किलोग्राम गांजा जब्त किया, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 39.2 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की है। डीआरआई ने गांजे की तस्करी में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देशभर में ‘ऑपरेशन वीड आउट’ चलाया जा रहा है। इस समन्वित अभियान में 13 और 14 सितंबर को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डीआरआई के अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे दो भारतीय नागरिकों को रोका। उनके चेक-इन सामान की गहन जांच के बाद हाइड्रोपोनिक गांजे के 39 पैकेट बरामद हुए, जिनका वजन 39.2 किलोग्राम था। मंत्रालय के मुताबिक हालिया गिरफ्तारी के साथ पिछले बीस दिनों से कम समय में अलग-अलग अभियानों में डीआरआई ने 108.67 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक खरपतवार जब्त की है।
मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक साल में विभिन्न हवाई अड्डों के जरिए थाईलैंड से भारत में हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के प्रयासों में तेजी से वृद्धि हुई है। डीआरआई देश में हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी करने वाले ऐसे ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले 20 और 21 अगस्त को डीआरआई ने 1.02 करोड़ रुपये की अवैध रकम के साथ लगभग 72 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 72.024 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की थी। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत फाइनेंसरों और एक सरगना सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।