मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने सोनिया और राहुल से की मुलाकात

0
G09mKK3XYAAfTl0

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने आज अपनी 8 दिवसीय भारत यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस के मुताबिक, मॉरीशस के प्रधानमंत्री की देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओं से मुलाकात से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध, क्षेत्रीय सहयोग और मजबूत होगा। इससे भारत-मॉरीशस के मजबूत ऐतिहासिक बंधनों को और मजबूत करेगी।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम 9 सितंबर को भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम, छह कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल भी था। उन्होंने 10 सितंबर को वहां व्यावसायिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
11 सितंबर को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने पहले एकांत में और फिर अपने-अपने शिष्टमंडलों के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा की। यात्रा के अगले चरण में डॉ. रामगुलाम ने अयोध्या में राम मंदिर और तिरुपति में बालाजी मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद वे नई दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *