मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति से की मुलाकात

0
09d697469189af06cacb729816d48915

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ ही उनकी 9 से 16 सितंबर तक की भारत की राजकीय यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने मुंबई, वाराणसी, अयोध्या, उत्तराखंड के ऋषिकेश एवं हरिद्वार और तिरुपति का दौरा किया।
राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री रामगुलाम और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति, ‘महासागर विजन’ और वैश्विक दक्षिण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में मॉरीशस का विशेष स्थान है।
दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में साझेदारी और सहयोग बढ़ने से प्रसन्न राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि यह वृद्धि हाल ही में संबंधों के ‘संवर्धित रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचने में परिलक्षित होती है।
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंध अद्वितीय हैं, जो हमारे साझा इतिहास, भाषा, संस्कृति और मूल्यों में निहित हैं। राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री रामगुलाम के व्यापक नेतृत्व अनुभव से भारत-मॉरीशस के दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंध आने वाले समय में और मजबूत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *