जीएसटी में बदलाव मध्यमवर्ग व छोटे व्यापारियों के हित में:मदन राठौड़

अजमेर{ गहरी खोज }: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी पर किए गए बदलाव मध्यमवर्गीय नागरिकों और छोटे व्यापारियों के हित में महत्वपूर्ण कदम है। पुष्कर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आमजन को राहत देने का कार्य किया है, जो असाधारण है।
राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से भारत ने सामाजिक, आर्थिक और सामरिक दृष्टि से नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। पहले देश कर्ज लेने की स्थिति में था, आज कर्ज देने की स्थिति में है। आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के माहौल में सुधार हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। विश्व के अनेक देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च सम्मान देकर भारत के गौरव को बढ़ाया है।
जीएसटी सुधारों को लेकर उन्होंने कहा कि इससे कर व्यवस्था सरल हुई है, कर दरों में कमी से मध्यमवर्ग की क्रय शक्ति बढ़ी है और आवश्यक वस्तुओं, दवाओं व चिकित्सकीय उपकरणों की कीमतों में राहत मिली है। उन्होंने बताया कि पहले अनेक प्रकार के कर और निरीक्षक राज से व्यापारी भयभीत रहते थे, अब व्यवस्था पारदर्शी हुई है। आयकर में भी राहत दी गई है, जिससे मध्यम वर्ग मजबूत हुआ है।
राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार वोकल फॉर लोकल अभियान से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। अमेरिकी टैरिफ का जवाब भारत ने नए बाजार खोलकर दिया है। आज भारतीय इंजीनियरों, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के लिए देश में ही अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।
पाकिस्तान को पानी न देने के फैसले को उन्होंने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। वहीं, कांग्रेस पर पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने को लेकर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का विजन हर नागरिक को विकास और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे ले जाना है।