तकनीक का उपयोग करते हुए आमजन को राहत दिलाएं : अरुण चतुर्वेदी

बीकानेर{ गहरी खोज }: बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा आयोजित मोबाइल ऐप लॉन्चिंग समारोह में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प तकनीक के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक सुविधा देना है। इसी दिशा में मंडल की यह पहल सराहनीय है।
डॉ. चतुर्वेदी ने रेलवे क्रॉसिंग मोबाइल ऐप, बीकानेर ट्रेड एक्सपो जॉब पोर्टल और वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग ऐप से समय, ऊर्जा और धन की बचत होगी। नागरिक घर बैठे फाटक खुला या बंद होने की जानकारी प्राप्त कर यात्रा की योजना बना सकेंगे। वहीं, जॉब पोर्टल नियोक्ता और नौकरी चाहने वालों को एक साझा मंच उपलब्ध कराएगा, जिससे युवाओं को रोजगार और उद्योगों को दक्ष जनशक्ति मिल सकेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया पहल, माइक्रो फाइनेंसिंग और स्टार्टअप नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए छोटे-छोटे सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। स्वदेशी को बढ़ावा देकर ही हम वैश्विक चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
समारोह में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग ऐप सुबह 6 से रात 10 बजे तक सक्रिय रहेगा और कोटगेट व सांखला फाटक की स्थिति बताने में मदद करेगा। उन्होंने आगामी बीकानेर ट्रेड एक्सपो (18 से 21 दिसंबर 2025) की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। सचिव संजय जैन सांड ने ऐप की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक लोगों से इसे इंस्टॉल करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और रविन्द्र हर्ष ने किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।