विश्वकर्मा पूजा उत्सव पर मुख्यमंत्री ने श्रमिकों का किया सम्मान

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को उत्तर दिल्ली के मेट्रो मॉल में आयोजित विश्वकर्मा पूजा उत्सव में भाग लेकर समुदाय के लाेगाें से संवाद करने के साथ ही श्रमिकों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा दिवस पर सभी मजदूरों और श्रमिकों को बधाई दी और कहा कि यह दिन श्रमिकों के लिए उनके आराध्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विशेष अवसर है। दिल्ली सरकार हर श्रमिक परिवार के साथ है और श्रमिक कल्याण योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाना उसका संकल्प है।
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि और समर्पण ने श्रमिक कल्याण को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाया है। उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले योजनाएं केवल कागजों तक सीमित थीं, लेकिन वर्तमान सरकार इनका प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के तहत दिल्ली सरकार जनता काे 500 पालना घर समर्पित कर रही है। इन पालना घरों से विश्वकर्मा समुदाय की माताओं को बच्चों की देखभाल और पोषण के साथ-साथ आजीविका की सुरक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा, विश्वकर्मा भाई-बहनों की मेहनत और कौशल दिल्ली और देश की धड़कन हैं। सरकार न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी, पक्का घर, बच्चों की शिक्षा और मुफ्त इलाज जैसी योजनाओं के जरिए सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत हर श्रमिक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है।
इस दाैरान मंत्री कपिल मिश्रा ने विश्वकर्मा पूजा पर औजारों का पूजन किया और श्रमिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार श्रमिकों से सीधा संवाद कर प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रही है।