डकैती के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

0
bcfc520dbaa1663998edaf6ecda38f72

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: शाहदरा जिले के आनंद विहार इलाके में कारोबारी के यहां 31 अगस्त को डकैती डालने की गुत्थी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में राशिद गिरोह के तीन आरोपितों आमिर सुहेल, दीपक शर्मा व मोमिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक बरेटा पिस्टल, दो तमंचे, 17 कारतूस, वारदात में इस्तेमाल कार व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस को डकैती के मामले में गैंग सरगना राशिद के अलावा राहुल और समीर उर्फ गंजा नामक बदमाशों की तलाश है। गिरोह अलीगढ़ में ट्रांसपोर्टर के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
जिस दिन इनको अलीगढ़ के लिए निकलना था, उसी दिन इन लोगों को पुलिस टीम ने दबोच लिया। जांच में पता चला है कि आरोपित दीपक के खिलाफ हत्या, लूटपाट समेत कुल सात मामले दर्ज हैं। वहीं मोमिन के खिलाफ हत्या और लूटपाट के दो मामले पहले से दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि 31 अगस्त को हथियारबंद बदमाशों ने आनंद विहार के ऋषभ विहार सोसायटी में पान मसाला कारोबारी के गोदाम में डकैती डाली थी। बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को पिस्टल दिखाकर बंधका बनाया और वहां से 14 लाख रुपये लूटे। वारदात के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इधर मामले क्राइम ब्रांच को भी मामले में लगाया गया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि आरोपित एक अल्टो कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने कार के नंबर की पड़ताल की तो वह फर्जी निकला।
इस बीच एसआई मनोज को सूचना मिली कि वारदात में गैंगस्टर राशिद व उसके गिरोह का हाथ है। टीम ने उसके सदस्यों की जानकारी जुटाना शुरू की। इस बीच टीम बागपत के गांव पांची पहुची। वहां से पुलिस ने पहले आमिर व दीपक शर्मा को दबोचा। इनसे पूछताछ के बाद दिल्ली में खजूरी चौक से आरोपित मोमिन को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *