रेलवे पार्सल से बुक होकर ट्रेन से पहुंची शराब, ठेला चालक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

0
653c18676ac308125b212c336814a135

सहरसा{ गहरी खोज }: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद लोग सड़क मार्ग एवं रेल द्वारा शराब कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। अब पार्सल द्वारा बुक होकर शराब मंगाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे आरपीएफ द्वारा खुलासा कर शराब बरामद करते हुए ठेला चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सहायक सुरक्षा आयुक्त राकेश कुमार सिंह समस्तीपुर के निर्देशन पर पोस्ट कमांडर धनञ्जय कुमार के नेतृत्व में उनि सुजीत कुमार मिश्र साथ आरक्षी प्रेम किशोर प्रेम अपराधी निगरानी के लिए सहरसा स्टेशन पर गस्त करते हुए जा रहे थे। इसी दौरान एक ठेला चालक ठेला पर वजनी सामान 04 पैकेज लेकर जा रहा था। मुखबिर खास की सूचना पर उक्त ठेला को गेट संख्या-31 पर तैनात समीर कुमार द्वारा रोका गया। जिसे उक्त वजनी सामान 04 पैकेज के बाबत पूछने पर उसने बताया कि वह पार्सल कार्यालय सहरसा पर बतौर मजदूर ठेला चालक काम करता हूं।
हसन इमाम उर्फ गुड्डू, पे-इरफ़ान आलम, सकिन-शेखटोला, वार्ड न-39, थाना-कहरा, जिला-सहरसा के द्वारा उक्त माल जो प्लेटफार्म संख्या-03 पर गाड़ी संख्या-14618 से उतारा गया था को लोड करवाकर बस स्टैंड ले जाने के लिए कहा गया था इसीलिए वहां ले जा रहा था तथा उसने अपना नाम-पता राजेश शर्मा, उमट-36 वर्ष, पे-नंदेलाल शर्मा, साकिन-इटारा, वार्ड न-06, थाना-बैजनाथपुर, जिला-सहरसा बताया।
मामले की सत्यता पता करने के लिए उक्त ठेला चालक द्वारा सभी लदे माल सहित पार्सल बाबू परमानंद से पूछने पर बताया कि अभी इस माल की डिलेवरी नहीं हुई थी। उक्त माल पीआरआर नम्बर-4002424062, पीडब्सूबी नम्बर-1540206, पी-4 के अनुसार जालंधर सिटी से सहरसा के लिए अरुण कुमार के नाम से बुक था के द्वारा बिना किसी पार्सल कर्मचारी के अनुमति से उक्त माल को उक्त ठेला पर लदवाकर माल के स्वामी को डिलीवरी देने जा रहा था। बताया कि आकर बाद में गेट पास रिसीव करेगा और वह लेकर चला गया। उक्त पैकेज को खोलकर चेक करने देने हेतु एक लिखित आवेदन मुख्य पार्सल अधीक्षक को दिया गया तथा आदेशानुसार समक्ष गवाहन उक्त चारो पैकेज को खोलकर चेक करने पर रॉयल स्टैग विस्की कुल 152 अदद पंजाब निर्मित पाया गया को समय 19:10 बजे जब्त किया गया तथा ठेला चालक को गिरफ्तार कर मौके पर जामातलाशी ली गई तो पहने हुए कपड़े के अलावे कुछ नहीं नहीं मिला । सभी शराब की बोतलों को उसी पैकेज में रखकर मय मुल्जिम रेसुब पोस्ट सहरसा पर लाया गया जिसे वास्ते अग्रेतर कार्यवाही थाना अध्यक्ष, मध् निषेध थाना सहरसा को सुपुर्द किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *