डूंगरपुर में पटवारी पांच हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0
0e16aadda5c9415d9d27ca4f8dc7e1b7

डूंगरपुर{ गहरी खोज }: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो कार्यालय डूंगरपुर इकाई द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी हेमन्त बुनकर, पटवार मण्डल गामडा ब्राह्मणिया को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी डूंगरपुर को एक शिकायत मिली कि परिवादी की गांव गामडा ब्रामणिया में पैतृक जमीन स्थित है उक्त जमीन में उसकी बहन का राजस्व रिकोर्ड में संयुक्त नाम है। परिवादी की बहन का संयुक्त रिकोर्ड से नाम निकाल कर परिवादी व उसकी मां के नाम नामान्तरण खोलने की एवज में आरोपित द्वारा रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी, जिस पर 27 अगस्त को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोपित हेमन्त बुनकर पटवारी द्वारा परिवादी को रिश्वत राशि 10 हजार रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं, जिस पर एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में एसीबी डूंगरपुर के उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपित हेमन्त बुनकर पटवारी को 5 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपित से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। वहीं, आरोपित हेमन्त बुनकर के निवास की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *