मैक्सवेल ने वनडे से संन्यास के बावजूद विक्टोरिया के लिए 50 ओवर क्रिकेट में की वापसी

मेलबर्न{ गहरी खोज }: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (36) ने इस साल की शुरुआत में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इसके बावजूद वह आगामी न्यूज़ीलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ की तैयारी के लिए अपने राज्य विक्टोरिया की ओर से 50 ओवर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। मैक्सवेल को नए सीज़न की डीन जोन्स ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय विक्टोरिया टीम में शामिल किया गया है।
विक्टोरिया टीम बुधवार और शुक्रवार को क्वींसलैंड व तस्मानिया से एलेन बॉर्डर फील्ड में भिड़ेगी। मैक्सवेल ने मार्च 2022 के बाद से विक्टोरिया के लिए केवल एक लिस्ट ए मैच खेला है, जो पिछले साल अक्टूबर में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल मैट शॉर्ट भी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। वह जुलाई में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) खेलने के बाद से मैदान पर नहीं उतरे थे। कप्तान विल सदरलैंड पहला मैच खेलने के बाद इंडिया ए टीम से जुड़ने के लिए लखनऊ रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब टीम की कप्तानी करेंगे।
वहीं, युवा बल्लेबाज़ ऑलिवर पीक और स्पिनर टॉड मर्फी फिलहाल इंडिया ए दौरे पर हैं। हैरी डिक्सन और सैम इलियट दोनों मैच खेलकर भारत रवाना होंगे, जहां वे ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से 30 सितम्बर से कानपुर में होने वाले 50 ओवर मैचों में खेलेंगे।
दूसरी ओर, क्वींसलैंड की कप्तानी मार्नस लाबुशेन करेंगे। टीम बुधवार को विक्टोरिया और रविवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। तेज गेंदबाज़ ज़ेवियर बार्टलेट इंडिया ए के साथ होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं, जबकि मार्क स्टेकेटी (हैमस्ट्रिंग) और कैलम विडलर (स्ट्रेस फ्रैक्चर) चोटिल हैं। टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा भी इस हफ्ते 50 ओवर मैचों में नहीं खेलेंगे और अपनी तैयारी शील्ड सीज़न व एशेज सीरीज़ के लिए करेंगे।
क्वींसलैंड की ओर से पूर्व न्यू साउथ वेल्स ऑलराउंडर हेडन केर और अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ह्यूग वेइब्गेन डेब्यू कर सकते हैं। लैकलन हर्ने को पहली बार ऑस्ट्रेलिया ए टीम में चोटिल आरोन हार्डी की जगह शामिल किया गया है।
विक्टोरिया टीम: विल सदरलैंड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ब्लेक मैकडॉनल्ड, कैलम स्टो, कैमरन मैकक्लर, डेविड मूडी, ग्लेन मैक्सवेल, हैरी डिक्सन, मार्कस हैरिस, मैट शॉर्ट, मिच पेरी, सैम इलियट, सैम हार्पर, टॉम रोजर्स।
क्वींसलैंड टीम: मार्नस लाबुशेन (कप्तान), जैक क्लेटन, बेंजि फ्लोरोस, लैकलन हर्ने, हेडन केर, माइकल नेसर, जिम्मी पीयरसन, मैथ्यू रेनशॉ, गुरिंदर संधू, टॉम स्ट्रेकर, मिशेल स्वेप्सन, ह्यूग वेइब्गेन, जैक विल्डरमुथ।