देहरादून में बारिश का कहर जारी, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से ली जानकारी

0
f3f989f8eaec796003dc57f02a152f58
  • ग्रीन वैली पीजी की दीवार गिरने से छात्र कर माैत

देहरादून{ गहरी खोज }: उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर बरपा रही। भारी बारिश के बीच भूस्खलन से मसूरी- देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर अवरुद्ध हाे गया है। देहरादून जिले में भारी नुकसान हुआ है। यहां एक पीजी की दीवार गिरने से एक छात्र की माैत हुई। प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री ने फाेन पर मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति की जानकारी ली है।
मंगलवार काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य में राहत कार्य तेज़ी से संचालित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तत्परता से सक्रिय है और बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं।
भारी बारिश से देहरादून के कैंट क्षेत्र में सप्लाई चौक से किमाड़ी, गल्जवाड़ी व गजियावाला जाने वाले मार्ग पर घट्टिखोला पुल के पास सड़क का हिस्सा नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। कालसी क्षेत्र में मलबा आने से चकराता रोड पर जजरेट में मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध है। मलबा हटाकर यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है। रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत शीला की चौकी, गदुल, सूर्धाधार जाने वाला व सनगांव गांव जाने वाला मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध है।
इसके अलावा भारी बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा आने के कारण मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध है। पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर मार्ग को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। मसूरी आने वाले पर्यटकों से प्रशासन ने अनुरोध किया है कि मार्ग खुलने तक मार्ग में किसी प्रकार की आवाजाही न करें। देहरादून-पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नन्दा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे मार्ग पर यातायत पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले यातायात को पंडितवाड़ी रांगड़वाला तिराहे से व विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले यातायात को सिघनीवाला तिराहे से डायवर्ट किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री लगातार देहरादून जनपद के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं । उनके साथ स्थानीय विधायक व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और राहत सामग्री, सुरक्षित ठहराव, भोजन, पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय हैं।
इसी बीच देहरादून के डीआईटी कॉलेज के पास ग्रीन वैली पीजी की एक दीवार गिरने से वहां रह रहे एक छात्र की मौत हो गई। दीवार गिरने के बाद छात्र नदी में बह गया थ। एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और छात्र का शव नदी से निकाला। छात्र की पहचान ग्राम सरावनी बाबूगढ़ हापुड़ छावनी निवासी कैफ पुत्र अफजाल उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *