सिर्फ 17 में किताब, फिर सुपरहिट गाने और ब्रांडिंग मास्टर:प्रसून जोशी

0
d32fb8761e1d52bc5a4b8bb85def2bf3bdd0bce510653ec2ccc7eebcaf7730ad

मुंबई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड फिल्मों को कई बेहतरीन गाने देने वाले गीतकार प्रसून जोशी का आज 54वां जन्मदिन है। वह 16 सितंबर 1971 को उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा में जन्मे। उन्होंने कई फिल्मों के लिए बेहतरीन डायलॉग्स भी लिखे। उन्हें 11 अगस्त 2017 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बाते बता रहे हैं।
कई फिल्मों की पटकथा लिखने वाले प्रसून जोशी को बचपन से लिखने-पढ़ने का शौक था। उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में अपनी पहली किताब ‘मैं और वो’ लिखी। उन्होंने भौतिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके बाद एमबीए की पढ़ाई की। पढ़ाई के बाद वह दिल्ली में एक विज्ञापन कंपनी के साथ जुड़े। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कंपनी ‘मैकऐन इरेक्शन’ में कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम किया।
लेखक प्रसून जोशी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लज्जा’ से की थी। इसके बाद उन्हें लगातार कामयाबी मिलती गई। उन्होंने ‘हम तुम’, ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘दिल्ली 6’ जैसी फिल्मों के गाने लिखे। प्रसून जोशी कई विज्ञापनों की टैग लाइन लिखने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने ‘ठंडा मतलब कोका कोला’, ‘अतिथि देवो भव’ और ‘क्लोरमिंट क्यों खाते हैं? दोबारा मत पूछना’ जैसी टैगलाइन लिखी।
प्रसून जोशी और आमिर खान ने भारत के प्रधानमंत्री के कहने पर कुपोषण पर 50 शॉर्ट फिल्में बनाने का फैसला किया। जोशी के मुताबिक, आमिर और उनके बीच अच्छी बनती है क्योंकि वे अपने काम से समझौता नहीं करते। जोशी, श्याम बेनेगल और जावेद अख्तर के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के उद्घाटन और समापन समारोहों के लिए तीन सदस्यीय कोर क्रिएटिव एडवाइजरी कमेटी का हिस्सा थे।
प्रसून जोशी को बॉलीवुड में बेहतरीन गाने लिखने के लिए कई बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। उन्हें 2007 में फिल्म ‘फना’ के गाने ‘चांद सिफारिश’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। साल 2008 में ‘तारे जमीन पर’ के गाने ‘मां’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। साल 2009 में फिल्म ‘गजनी’ के गाने ‘गुजारिश’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इसके अलावा 2010 में ‘मसक्कली…’, ‘रहना तू…’, जिंदा…’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
प्रसून जोशी को साल 2008 में ‘तारे जमीन पर’ के गाने ‘मां’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। साल 2012 में फिल्म ‘चित्तागोंग’ के गाने ‘बोलो ना’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा प्रसून जोशी को उनके बेहतरीन गानों के लिए कई दूसरे अवॉर्ड भी मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *