सूर्य ग्रहण से पहले कन्या राशि में बना भद्र राजयोग, 3 राशियों की पलटेगी किस्मत, खूब छापेंगे नोट

0
8eratng8_surya-grahan-6-january-2019_625x300_05_January_19

धर्म { गहरी खोज } : भद्र योग को पंच महापुरुष योगों में अत्यंत ही शुभ योग माना जाता है जो बुध ग्रह के गोचर पर बनता है। जिन लोगों की कुंडली में ये योग मजबूत स्थिति में बनता है ऐसे लोग खूब पैसा और नाम कमाते हैं। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति दिमाग का तेज, प्रसिद्ध और अच्छी वाणी वाला होता है। कहते हैं जब बुध जन्म कुंडली के किसी केंद्र भाव में स्थित हो, उच्च का हो (कन्या राशि में) या स्वराशि (मिथुन या कन्या राशि) में हो। तब भद्र योग का निर्माण होता है। इस समय बुध अपनी उच्च राशि कन्या में गोचर कर रहा है। सूर्य ग्रहण से पहले इस योग का बनना तीन राशि वालों के लिए बेहद शानदार साबित होने वाला है। बता दें साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को कन्या राशि में लगने जा रहा है। ऐसे में इस राशि में भद्र राजयोग का बनना कई राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा।

मिथुन राशि वालों को मिलेगा बंपर लाभ
मिथुन राशि वालों को कन्या राशि में बना भद्र राजयोग बहुत शुभ फल देने वाला रहेगा। इस दौरान आपकी इनकम बढ़ेगी। समाज में सम्मान और पहचान भी मिलेगी। यह योग विशेष रूप से मीडिया, लेखन, राजनीति और अन्य संचार से जुड़े क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों के लिए लाभकारी रहेगा। इस समय आप नया वाहन खरीदने की योजना भी बना सकते हैं। कुल मिलाकर आपके लिए ये योग बुद्धिमत्ता, सामाजिक सफलता और सुविधाओं में वृद्धि लेकर आया है।

कन्या राशि वालों को मिलेगी सुनहरी सफलता
कन्या राशि वालों के लिए ये योग आपके व्यक्तित्व, करियर और साझेदारी के क्षेत्रों में शुभ प्रभाव डालेगा। इस दौरान भाग्य का साथ भरपूर मिलेगा और जीवन के कई क्षेत्रों में तरक्की मिलेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी ये समय बेहद शुभ साबित होने वाला है। वरिष्ठों का मार्गदर्शन और सहयोग भी प्राप्त होगा। जो लोग व्यापार कर रहे हैं उन्हें भी इस अवधि में अच्छा मुनाफा मिलेगा।

धनु राशि वालों का चमकेगा करियर
भद्र राजयोग धनु राशि वालों को करियर में सफलता दिलाएगा। इस दौरान नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और प्रोफेशनल ग्रोथ के संकेत हैं। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस समय आप प्रतिद्वंद्वियों पर विजय पा सकेंगे। जो लोग लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं उन्हें इस अवधि में प्रमोशन मिल सकता है। ये समय आपके लिए करियर में उन्नति दिलाने वाला साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *