क्रिकेट जगत में शोक की लहर, कुलदीप यादव का रोता हुआ

0
11_09_2025-kuldeep_yadav_5_24042932

नई दिल्ली { गहरी खोज }: एशिया कप 2025 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट लेकर UAE के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। कुलदीप यादव अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को चकमा दे देते हैं। इसके पीछे एक महान खिलाड़ी का हाथ था। इसका खुलासा खुद कुलदीप यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। कुलदीप यादव इस महान खिलाड़ी की मौत पर काफी दुखी रहते हैं और जब भी उनकी बात होती है तो इस स्पिनर की आंखों में आंसू आ जाते हैं। हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुलदीप यादव महान खिलाड़ी शेन वॉर्न की बात करते-करते भावुक हो गए।
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव की सफलता के पीछे ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वॉर्न का बहुत बड़ा हाथ है। एक इंटरव्यू के दौरान कुलदीप ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनका शेन वॉर्न से रिश्ता साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान शुरू हुआ था, जब इस महान स्पिनर ने सिडनी टेस्ट से पहले रोजाना उन्हें कोचिंग दी थी।
कुलदीप ने बताया, “शेन वार्न उनके लिए सिर्फ एक आदर्श नहीं बल्कि एक मेंटॉर और दोस्त की तरह थे। उनकी मौत से बहुत मैं दुखी था, मैं रोने लगा था, मुझे लगा कि मेरा कोई अपना चला गया है”। कुलदीप ने बताया, “सिडनी टेस्ट से पहले मैं बहुत नर्वस था। वार्न सर सुबह आकर मुझसे कहते हैं कि मैं नहीं जानता तू क्या गेंद डालेगा? लेकिन बस मैदान पर खुश रहना। मैं तुझे पवेलियन से देखूंगा। फर्क नहीं पड़ता कि तुम कैसी गेंदबाजी करोगे? बस मुस्कुराते हुए बॉलिंग कर”।
कुलदीप ने आगे कहा, “मैं वही सोचकर मैदान में गया और बिल्कुल दबाव महसूस नहीं किया। उस मुकाबले में मैंने पांच विकेट हासिल किए। मैंने इस प्रदर्शन को वॉर्न को समर्पित किया, जिससे उनकी आंखों में आंसू आ गए थे”। कुलदीप यादव शेन वॉर्न की मौत पर काफी दुखी हो जाते हैं। शेन वॉर्न की मौत मार्च 2022 में थाईलैंड में हुई थी। कुलदीप यादव एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की। एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2।1 ओवर में केवल 7 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। अब 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *