नेपाल में फंसी भारतीय वॉलीबॉल टीम को सुरक्षित निकाला गया, भारतीय दूतावास की कार्रवाई

नई दिल्ली { गहरी खोज }: नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच, भारतीय दूतावास ने फंसी हुई भारतीय वॉलीबॉल टीम को सुरक्षित निकाल लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब टीवी प्रेजेंटर उपासना गिल का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने मदद की गुहार लगाई थी।
बात दें कि उपासना गिल नेपाल में एक वॉलीबॉल लीग के लिए गई थीं और पोखरा में अचानक फैली हिंसा में फंस गईं। उन्होंने वीडियो जारी कर भारतीय दूतावास से मदद मांगी। उन्होंने बताया कि जिस होटल में वे ठहरी थीं, उस होटल को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। वह स्पा में थीं और बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा सकी। इस हमले में उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, भारतीय दूतावास ने तुरंत हरकत में आकर वॉलीबॉल टीम को पोखरा से काठमांडू में एक सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया। दूतावास लगातार टीम के संपर्क में रहा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। टीम के ज़्यादातर सदस्य भारत लौट चुके हैं और बाकी सदस्यों की वापसी की तैयारी चल रही है।
नेपाल में ये प्रदर्शन सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के बाद शुरू हुए थे, जो बाद में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ बड़े जन आंदोलन में बदल गए। इन प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों और होटलों को निशाना बनाया, जिससे आम लोगों और पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
भारतीय दूतावास ने नेपाल में फंसे अन्य भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। काठमांडू स्थित कंट्रोल रूम लगातार सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति में सहायता उपलब्ध करा रहा है। इस कार्रवाई से यह साबित हुआ है कि भारत सरकार संकट में विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालना अपनी प्राथमिकता मानती है।