पाकिस्तान के पांच मैच विनर जो बदल सकते हैं खेल का रुख, भारतीय टीम को करनी होगी खास तैयारी

0
12_09_2025-indian_cricket_team_21_24044383

नई दिल्ली { गहरी खोज }: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत यूएई को हराकर की है, जबकि पाकिस्तान ने भी अपने पहले मैच में ओमान को शिकस्त दी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 प्रारूप में आखिरी बार भिड़ंत 2024 टी20 विश्व कप में हुई थी जहां भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा था।
भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा खास होता है और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच पर होती है। इसी वजह से इसे महामुकाबला भी कहा जाता है। दोनों टीमें अपने स्तर पर कागजों में काफी मजबूत हैं, लेकिन बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का पलड़ा प्रतिद्वंद्वी टीम पर हमेशा ही भारी रहा है। भारत के पास कई दमदार खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तानी आक्रामण को धवस्त कर सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आइए जानते हैं
नई गेंद से पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुआई करने वाले शाहीन शाह अफरीदी अपने दिन किसी भी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। शाहीन भारत को पहले परेशानी में डाल चुके हैं और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहने की जरूरत है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को शाहीन के खिलाफ संभलकर खेलना होगा, विशेषकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जो शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज से खेलते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अपनी लहराती गेंदों से भारतीय खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ओमान के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन उनके पास बल्ले तथा गेंद दोनों से भारतीय टीम को परेशान करने की क्षमता है। भारतीय गेंदबाजों को विशेषकर मध्य ओवरों में सलमान से बचकर रहना होगा और उन्हें जल्द ही पवेलियन भेजना होगा। सलमान पिछले मैच में क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाए थे, लिहाजा भारत के खिलाफ वो दम दिखाना चाहेंगे। भारतीय गेंदबाजों को सलमान को जल्द ही आउट करना होगा।
फखर पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें भारत के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव है। फखर मध्यक्रम में पाकिस्तान की मजबूत कड़ी रहे हैं और उन्होंने ओमान के खिलाफ 16 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित भी की है। फखर का भारत के खिलाफ भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है, ऐसे में भारतीय गेंदबाज अगर उन्हें जल्द पवेलियन भेजने में सफल रहे तो पाकिस्तानी टीम लड़खड़ा सकती है।
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने ओमान के खिलाफ मैच में ऐसे समय में मोर्चा संभाला जब पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। हारिस ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे। मोहम्मद हारिस की मदद से ही पाकिस्तान ओमान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रहा था। भारतीय गेंदबाजों, विशेषकर जसप्रीत बुमराह के सामने हारिस को जल्द रोकने की चुनौती होगी।
सैम अयूब भी सलमान आगा की तरह ओमान के खिलाफ विफल रहे थे और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे। लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने दम दिखाया था और दो विकेट लेने में सफल रहे थे। सैम अयूब भारत के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं और बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *