पूसा में 15 सितंबर से आयोजित होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान

नई दिल्ली { गहरी खोज }: दिल्ली के पूसा में आगामी साेमवार से दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025’ आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, रबी फसलों के संबध में आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे जिसमें देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें रबी फसलों की बुवाई सीज़न से संबंधित तैयारियों, उत्पादन लक्ष्यों और रणनीतियों पर गहन चर्चा होगी। सम्मलेन में अनेक राज्यों के कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सचिव, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक सहित अन्य संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
सम्मेलन के पहले दिन केंद्र एवं राज्यों के अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विर्मश हाेगा जबकि दूसरे दिन सभी राज्यों के कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री एवं राज्यमंत्री चर्चा में भाग लेंगेे। इस दाैरान नवीनतम तकनीक एवं बीजों को किसानों तक प्रभावी तरीके से पहुंचाए जाने के बारे में गहन चिंतन एवं समीक्षा की जाएगी। सम्मेलन में पहली बार कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया गया है जो क्षेत्रीय अनुभव एवं चुनौतियां को साझा करने के साथ आगे की रणनीति तय करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर समानांतर तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। इनमें विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी और संवाद के माध्यम से व्यवहारिक समाधान सामने लाए जाएंगे।
गाैरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री के ‘लैब टू लैंड’ की संकल्पना को लेकर ही खरीफ फसल के लिए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत की थी जिसमें पिछले साल 29 मई से 12 जून तक विभिन्न राज्यों का दौरा करते हुए उन्होंने स्वयं किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया था। पहले चरण में वैज्ञानिकों की 2,170 टीमें विभिन्न गांवाे में गई जहां किसानों ने वैज्ञानिकों से बातचीत कर खेती से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्राप्त की।