कांग्रेस के एआई वीडियो पर ‘बिहार की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी’: जेपी नड्डा

0
99e3e3ddce06f0ea4ab9c572ce61226b
  • ये लोग राजनीति को गिरा रहे हैं : नड्डा

पटना{ गहरी खोज }: बिहार में हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस–आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को अपशब्द कहे गए, जिस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इस विवाद के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई जेनेरेटेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां के बीच एक काल्पनिक संवाद दिखाया गया है। कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो पर भाजपा ने कड़ा हमला बोला है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पटना में एक दैनिक अखबार के कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस के मंच से पहले प्रधानमंत्री मोदी की मां को अपशब्द कहे गए और कल कांग्रेस का जो वीडियो आया है वो इस बात का प्रमाण है कि उनकी सोच कितनी गंदी है। जेपी नड्डा ने कहा कि ये लोग किस तरह राजनीति को गिरा रहे हैं। बिहार की धरती इसका गवाह है। बिहार की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 20 साल में देश की जीडीपी 10 बार डबल डिजिट में रही है। बिहार में 3.77 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल चुके हैं। यह सब केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि बिहार आज दोहरी स्थिति में खड़ा है- एक तरफ अंधकार और दूसरी ओर उजाला। जब तक अंधकार दूर नहीं किया जाएगा, तब तक उजाले का रास्ता साफ नहीं होगा। उन्होंने याद दिलाया कि 2003 से पहले बिहार में गांधी मैदान में ‘तेल पिलावन’ और ‘लाठी घुमावन’ जैसे रैलियों का आयोजन हुआ करता था। उन्होंने कहा कि मैंने जिस कॉलेज से पढ़ाई की, उसे कभी बिहार का ऑक्सफोर्ड कहा जाता था, लेकिन आज हालात यह हैं कि छात्रों को पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जाति, समुदाय और धार्मिकता के नाम पर केवल अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करने में लगे हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे राज्य के विकास के लिए सही निर्णय लें।
कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा सारण जिला मुख्यालय छपरा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए, जहां वह अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। बाद में हेलीकाप्टर से पटना लौट जाएंगे। देर शाम जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। भाजपा दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में 30 से अधिक नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *