ऐलनाबाद में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर, दो महिलाओं की मौत

सिरसा{ गहरी खोज }: हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद कस्बे में शनिवार सुबह हनुमानगढ़ रोड पर हरियाणा रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रॉली में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात महिलाओं और एक पुरुष समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, हरियाणा रोडवेज की बस शनिवार सुबह राजस्थान की तरफ जा रही थी जबकि सामने से एक ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक रोड क्रास करने लगा तो रोडवेज बस टैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग सीमावर्ती राजस्थान के गांव रामपुरिया में नरमा की चुगाई करने जा रहे थे, जिनमें महिलाओंं की संख्या अधिक थी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि सात-आठ लोग घायल हो गए। घायलों में 7 महिलाएं व एक पुरुष शामिल है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को संभाला। हादसे की वजह से हनुमानगढ़ रोड पर आधा घंटा तक जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को उपचार के लिए ऐलनाबाद के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मरने वाली महिलाओं में कृष्णा देवी व बिमला शामिल हैं। वहीं घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर सिरसा से रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।