पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गौतस्कर घायल, पैर में लगी गोली

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित गांव शिवपुरी के जंगल में शुक्रवार रात्रि कुख्यात गोतस्कर और थाना पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें आरोपित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि थाना मूंढापांडे एसएचओ को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी के जंगल में कुछ गौतस्कर गौकशी को लेकर योजना रचना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की। वहां मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो आरोपित ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में वह व्यक्ति पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और वहीं गिर गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूछताछ में घायल आरोपित की पहचान थाना मूंढापांडे क्षेत्र के खानपुर लकी निवासी कय्युम पुत्र यमीन के रूप में हुई। एसपी सिटी ने आगे बताया कि कय्युम क्षेत्र का एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर है। इस पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं।उसने पूछताछ में बताया कि उसके गिरोह में 8 से 10 आरोपित शामिल हैं, जो बाहर से प्रतिबंधित पशुओं को लेकर आते थे और फिर गौकशी की घटना को अंजाम देते थे। उन लोगों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी सिटी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर घायल हो गए जिनका उपचार कराया गया है।