ड्रग्स तस्करी के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दक्षिणी जिले की नारकोटिक्स स्क्वॉड ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 51.692 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल एक ऑटो जब्त किया गया है। इस संबंध में थाना साकेत में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित कुमार झा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आठ सितंबर को जिले की नारकोटिक्स स्क्वॉड को सूचना मिली थी कि दो तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर साकेत क्षेत्र में आने वाले हैं। इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में एसआई दीपक यादव, एसआई रामप्रताप और अन्य स्टाफ ने खिड़की एक्सटेंशन से शेख सराय रोड, सतपुला झील के पास जाल बिछाया। शाम करीब साढ़े चार बजे एक ऑटो को रोका गया जिसमें रवि रोशन और धीरेन्द्र सिंह बैठे मिले। तलाशी में वाहन की पिछली सीट से 25.896 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि यह पूरा सिंडिकेट बिहार निवासी चंदन चलाता है। वह गांजे की खेप पार्सल के जरिए दिल्ली भिजवाता है, जिसे गिरोह के सदस्य दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते हैं। गिरोह में सहितानंद राय, लक्ष्मण और मुकेश उर्फ स्टार भाई के नाम भी सामने आए हैं। वहीं धीरेन्द्र सिंह पैसों की वसूली और लेन-देन का काम देखता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद 12 सितंबर को पुलिस को एक और इनपुट मिला कि डीटीडीसी कूरियर सर्विस से गांजे का पार्सल आने वाला है। टीम ने मोती नगर, फन सिनेमा के पास घेराबंदी की और वहां पहुंचे दीना नाथ को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 25.796 किलो गांजा बरामद हुआ। इस तरह कुल बरामदगी 51.692 किलो गांजा तक पहुंची।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त का कहना है कि ये आरोपित लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे और अलग-अलग तरीकों से खेप दिल्ली लाकर सप्लाई करते थे। कभी ऑटाे का इस्तेमाल किया जाता तो कभी कूरियर सर्विस का सहारा लिया जाता, ताकि पुलिस को शक न हो।