रेलवे के जर्जर आवास 2026 तक होंगे अपडेट: डीआरएम

जोधपुर{ गहरी खोज }: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन (एनडब्ल्यूआरईयू) व श्री राम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन यूनियन मण्डल कार्यालय मे किया जिसमें रेल कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने हेल्थ चैकअप करवाकर चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उठाया।
हेल्थ चैकअप कैम्प में मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक अनुराग त्रिपाठी व वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी सीताराम बुनकर, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, श्री राम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुनील चांडक उपस्थित थे। कैम्प को सम्बोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि रेल का कार्य पूरी ईमानदारी व पूर्णनिष्ठा से करें। रेलवे कॉलोनियों के आवासों की जर्जर अवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हे बहुत अच्छा बनाने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होंने वर्ष 2026 तक पूर्णरूप अपडेट कर देना का आश्वासन दिया गया। मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने कहा कि सभी साथियों को अपने शरीर की जांच साल में कम से कम दो बार जरूर करवानी चाहिए ताकि शरीर को स्वस्थ रखा जा सके। कैंप का उद्घाटन करते हुए सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबन्धक व प्रशासन की टीम द्वारा हेल्थ चैकअप करवाया गया। कैम्प में लगभग 280 रेल कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने जांच करवाकर लाभ लिया। सभा का संचालन परमानन्द गुर्जर द्वारा किया गया। कैम्प में संजय मीना, सुनील टाक, बन्ने सिंह पंवार, जसबीर सिंह चौधरी, मदनला बैरवा सहित सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।