जीएसटी दरों में संशोधन से दैनिक चीजें सस्ती हुई: पूर्व पार्षद

0
ramji9

लखनऊ{ गहरी खोज }:देश के पीएम मोदी व प्रदेश के सीएम योगी वाली डबल इंजन वाली सरकार में राज्य उन्नति की ओर बढ़ रहा है, अब कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसका समुचित विकास नहीं हो रहा। किसानों, व्यापारियों महिलाओं नौजवानों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम किया जा रहा। जनता के विश्वास पर भाजपा खरी उतर रही है, ये बातें शुक्रवार को राम मोहन अग्रवाल पूर्व पार्षद एवं अध्यक्ष लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन ने कही।
कहा कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही, जटिल ऑपरेशन मुफ्त में किया जा रहा। 70 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों को उनकी उपज का अधिक मूल मिले इसलिए इंस्पेक्टर राज की समाप्त करते हुए उन्हें यह सुविधा दी गई है कि वह अपने अनाज को प्रदेश की किसी भी मंडी में ले जाकर बेच सकते हैं। मोटे अनाजों को बोने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है, अब भारत खाद्यान्न में इतना सबल हो चुका है की कई विकसित देशों में अनाज देता है।
जीएसटी की दरों में संशोधन कर सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने की पहल की गई है प्रतिदिन प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं पर मात्र पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है इससे बहुत सी चीज सस्ती हो गई हैं। आज 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है 10 करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए गए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज विपक्षी दलों की असलियत जनता के सामने आ चुकी है जनता अब इनके झांसे में आने वाले नहीं है। प्रमुख रूप से संजय सिंह सरवन, सुरेश सिंह, सार्थक प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *