छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मारे गये तीन करोड़ चार लाख के इनामी 10 नक्सलियों की हुई शिनाख्त

सीसी सदस्य और वांछित नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत 10 बड़े नक्सली मारे गए हैं
गरियाबंद/रायपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार को भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए इनामी सभी 10 नक्सलियों की शिनाख्त शुक्रवार को हो गई। छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सरकार ने इन सभी 10 नक्सलियाें पर तीन करोड़ चार लाख का इनाम घोषित किया हुआ था।
गरियाबंद जिले में गुरुवार सुबह थाना मैनपुर क्षेत्र के भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपये के इनामी केंद्रीय समिति (सीसी) के सदस्य और वांछित नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों काे मार गिराया गया था। मारे गये इन सभी 10 नक्सलियों के शव आज हेलीकॉप्टर से गरियाबंद जिला पुलिस मुख्यालय लाए गए और इन सभी नक्सलियों की शिनाख्तगी की कार्रवाई पूरी कर ली गई।
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में छह पुरुष और चार महिला नक्सली शामिल हैं, जिसकी शिनाख्तगी की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। इनमें मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन उर्फ भास्कर उर्फ बालन्ना (सीसीएम) पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक करोड़ ने इनाम रखा था जबकि ओडिशा और आंध्र प्रदेश सरकार ने 25-25 रुपये का इनाम रखा हुआ था। इस तरह से सीसीएम नक्सली मनोज पर कुल डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम था। प्रमोद उर्फ पांडु (एसओडसी/ईस्टर्न ब्यूरो) पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख रुपये और ओडिशा व आंध्र प्रदेश सरकार ने 20-20 रुपये का इनाम रखा हुआ था। जबकि विमल उर्फ मंगन्ना उर्फ सुरेश उर्फ जैदी वेंकटी (डीवीसीएम/टेक्निकल टीम) पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 08 लाख रुपये और ओडिशा व आंध्र प्रदेश सरकार ने 05-05 रुपये का इनाम हुआ था।
इनके अलावा इन इनामी नक्सलियों में विक्रम (सिनापाली एसीएम), समीर (मनोज सिक्योरिटी टीम), उमेश (एसीएम/एसडीके) डिप्टी कमांडर, अंजलि (एसीएम/एसडीके), सिंधु (एसीएम/ तकनीकी टीम), रजिता (एसीएम/ तकनीकी टीम) और आरती (तकनीकी टीम) शामिल हैं। उपरोक्त सभी पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश सरकार ने 3 करोड़ 4 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था।