पीएम मोदी का मणिपुर दौरा कल, कांगला फोर्ट में हिंसा प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

- 7,300 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला और 1,200 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इम्फाल{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मणिपुर दौरा 13 सितंबर को तय हो गया है। यह उनका राज्य का पहला दौरा होगा जब ढाई साल पहले यहां मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़की थी।
कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सबसे पहले चुराचांदपुर (सीसीपुर) जाएंगे। यहां वे विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिंसा से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद वे इम्फाल पहुंचकर ऐतिहासिक कांगला फोर्ट में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मणिपुर के मुख्य सचिव पुनित कुमार गाेयल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर 2.30 बजे के आसपास कांगला पहुंचेंगे। इससे पहले वे घाटी क्षेत्रों में विस्थापित परिवारों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री लगभग 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 1,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये कदम प्रधानमंत्री की मणिपुर के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।”
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए इम्फाल को सजाया-संवारा गया है। शहर भर में बैनर, पोस्टर और वेलकम गेट लगाए गए हैं। भाजपा राज्य मुख्यालय के पास हवाई अड्डे से कांगला फोर्ट तक मार्ग पर 20 फीट ऊंचा विशाल स्वागत द्वार बनाया गया है। संजेंथोंग और नुपी लान कॉम्प्लेक्स के पास भी योजनाओं से जुड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। सात किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर सफाई, पेंटिंग और बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहा था कि मई 2023 से मणिपुर में जातीय हिंसा शुरू होने के बाद भी उन्होंने राज्य का दौरा नहीं किया। उल्लेखनीय है कि कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हुई झड़पों में अब तक 260 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं।