पतौर थाना पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा, 7 अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा{ गहरी खोज }: जिले की पतौर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गहनों की चोरी के मामले का सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 573 ग्राम सोना, 22.65 किलो चांदी, 33,100 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद गहनों की पहचान (टीआई परेड) कराई जाएगी।
दरअसल, 4 फरवरी 2024 को बबलू साह (सुहागन ज्वेलर्स, गायत्री चौक, उधरा) ने अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पतौर थाना कांड संख्या 85/25, दिनांक 31 अगस्त 2025 को बीएनएस की धारा 303(2)/334(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के निर्देश पर तकनीकी शाखा की मदद से एक विशेष टीम का गठन किया गया। लगातार छापेमारी के बाद टीम ने 7 आरोपियों को विभिन्न स्थानों से दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- अजय मुखिया, ग्राम कमलपुर, थाना बिरौल
- कृष्णकांत वर्मा उर्फ कन्हैया, ग्राम शिवनगर घाट, थाना घनश्यामपुर
- अजय साहू, ग्राम सुपौल बाजार, थाना बिरौल
- मदन मुखिया उर्फ बाबा, ग्राम कमलपुर, थाना बिरौल
- उमेश साहू, ग्राम सुपौल बाजार, थाना बिरौल
- श्रवण वर्मा, ग्राम रूपनगर, थाना बिरौल
- संजीत मुखिया, ग्राम बिरौल
टीम में शामिल अधिकारी
इस छापेमारी में पुलिस निरीक्षक (बहादुरपुर अंचल), पतौर, एपीएम और फेकला थाना अध्यक्ष, अनु.कर्ता पु.अ.नि. मनोज कुमार, सशस्त्र बल तथा तकनीकी टीम के धनंजय कुमार, राहुल कुमार और रामबाबू राय शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के अन्य आपरा धिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।