भारी वाहनों की हुई जांच, 5.20 लाख का डीटीओ ने लगाया फाइन

रामगढ़{ गहरी खोज }: रामगढ़ जिले में एक बार फिर भारी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई है। गुरुवार की रात डीटीओ अनुराग कुमार तिवारी और एमवीआई विजय गौतम ने जांच अभियान चलाया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरलोड ट्रकों की जांच हुई। इस दौरान परमिट की भी जांच की गई। इसके अलावा प्रेशर होरन, ओवर हाइट, रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच हुई। कई गाड़ियों का परमिट फेल था और कई गाड़ियां ओवरलोड मिली। इस दौरान कुल 5 लाख 20 हजार 650 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।