बिहार के रोहतास से 33 एटीएम कार्ड के साथ अंतराजिय ठग गिरफ्तार

0
e85de7ac1f3d159f5b58e220f109d550

डेहरी आन सोन{ गहरी खोज }: बैंक के एटीएम में प्रवेश कर सहायता के नाम कार्ड को बदल कर ठगी करने वाले रूपेश कुमार उर्फ संजय कुमार को पुलिस ने नासरीगंज थाना क्षेत्र से शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl उसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 एटीएम कार्ड और आभूषण बरामद किया गया हैl अब तक 40 लाख रूपये की ठगी किया l
एसडीपीओ डेहरी एक एएसपी अतुलेश झा ने यह जानकारी स्थानीय नगर थाना में प्रेस वार्ता में आज दीl उन्होंने बताया कि गत 3 सितंबर क़ो नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित स्टेट बैंक के नीचे एटीएम से 3000 रुपया निकालने इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की कटार गांव निवासी प्रभावती कुमारी पहुंची l तभी एक अनजान व्यक्ति उसे राशि निकालने में सहयोग का भरोसा दे पंहुचा और चालाकी से एटीएम कार्ड बदल फरार हो गयाl थोड़ी देर बाद उसके खाते से 95 हजार 95 रूपये निकासी का मैसेज आयाl इस संबंध में डेहरी नगर थाना में प्राथमिकी की गई l
उन्होने बताया कि इस मामले के उदभेदन के लिए एक टीम का गठन किया गयाl जिसमे एस आई विश्वजीत कुमार व अंजनी कुमारी, संतोष कुमार अरुण, सिपाही मुकेश कुमार व गौतम कुमार क़ो शामिल किया गयाl जिले व यहां घटित ठगी की घटनाओ की एटीएम में लगे सीसीटीवी के फोटो की जांच की गई l जांच में इसकी पहचान हुईl जिले के नासरीगंज के वार्ड आठ निवासी 28 वर्षीय अंतररजिए ठग रुपेश कुमार उर्फ़ संजय कुमार क़ो गिरफ्तार किया गया l
उन्होने बताया कि इसके पास से विभिन्न बैंको के 33 एटीएम कार्ड,एक फर्जी आधार कार्ड,सोने की एक तीन अंगूठी, एक बाली व अपराध के समय पहने गए शर्ट, पेंट व टोपी बरामद किया गया l उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग पर डेहरी, डालमियानगर, अकोढीगोला, सासाराम नगर थाना,औरंगाबाद जिले के दाउदनगर व दिल्ली के कमला नगर मार्केट थाना में एक दर्जन से प्राथमिक की गई हैl दिल्ली कमला नगर मार्केट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर एक बार जेल भी गया हैl
झा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न स्थानों पर लगे एटीएम मशीन में प्रवेश कर व्यक्तियों की सहायता करने के नाम पर बहुत चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर अवेट रूप से निकासी कर लिया करता था इसके द्वारा अब तक 40 लाख रुपए की ठगी की गई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *