लाखों का मोबाइल पार, एक नाबालिग समेत तीन आरोपित गिरफ्तार

रायपुर{ गहरी खोज }: आरंग स्थित एक मोबाइल दुकान से बीते दिनों लाखों रुपये का मोबाइल पार करने वाले एक नाबलिग सहित तीन आरोपितों को आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपित में मंदिर हसौद रायपुर निवासी नवीन बंजारे एवं अश्वनी बंजारे उर्फ़ बंटी सहित विधि के साथ संघर्षरत एक बालक शामिल है। आरोपितों के कब्जे से 14 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कीमत लगभग दाे लाख 20 हजार रुपये है। आरोपितों व अपचारी बालक के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 384/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।