दिल्ली हाई काेर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

0
b7bb981efa698ae2e08b0cfc4c65f061

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार दोपहर काे ई-मेल के जरिये बम की धमकी मिली है। इसके बाद उच्च न्यायालय परिसर को खाली कराया जा रहा है। हाई कोर्ट परिसर में तीन बम रखे होने की धमकी का ई-मेल मिलने के बाद अफरा-तफरी मा गई और दोपहर 2 बजे तक अदालत परिसर खाली कराने का आदेश दे दिया गया। इसके बाद न्यायाधीश अपने-अपने कोर्ट छोड़कर उठने लगे। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर बम निरोधक दस्ते, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की कई यूनिट तैनात की गईं हैं। कोर्ट के बाहर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है। सूचना के बाद मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *