नेपाल में फंसे अयोध्या के 8 नागरिकों की वापसी के लिए विधायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

0
Ved-Prakash-Gupta

अयोध्या{ गहरी खोज }: अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर नेपाल में फंसे जनपद के आठ लोग को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इन सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
पत्र में विधायक ने बताया है कि सभी लोग कैलाश पर्वत से दर्शन कर लौट रहे थे। वे चीन सीमा से आगे हिल्सा बार्डर नेपाल में फंसे हुए हैं। फंसे हुए लोगों में सुशील राजभर, सुभाष यादव, सन्तोष जायसवाल, शैलेन्द्र अखरे, विकास गुप्ता, अमय विक्रम सिंह, यमुन सिंह और अनूप सिंह शामिल हैं। सभी के मोबाइल नंबर भी पत्र में दर्ज कराए गए हैं।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या के लोग नेपाल में उपजी हिंसा की वजह से फंसे हुए हैं। यह अत्यंत गंभीर स्थिति है। प्रधानमंत्री से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वह विदेश मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों को शीघ्र निर्देश दें, ताकि हमारे नागरिक सुरक्षित अपने घर लौट सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *